Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

सवर्ण आयोग की मांग ने हिमाचल में जातीय संरचना में उबाल ला दिया है। सवर्णों के घेराव के बाद दलित शोषण मुक्ति मंच व भीम आर्मी ने विधानसभा का घेराव किया है। भीम आर्मी के लोगों ने बुधवार को विधानसभा का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही विक्रम आदित्य द्वारा विधानसभा में उठाये गए स्वर्ण आयोग के गठन की मांग पर भी खफा नजर आये। भीम आर्मी का कहना है कि राजा वीरभद्र सिंह जिस तरह सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे, उसकी अवहेलना विक्रमादित्य ने की है। भीम आर्मी एकता मिशन के अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि सवर्णों से सरकार को इतना प्यार क्यों है, समझ नहीं आ रहा है। आज बाबा भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि भी नहीं देने दी गई। वहां भी ताला लगा दिया गया। सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *