Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

कांग्रेस ने  विधानसभा अध्यक्ष  को पत्र लिखा है कि प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों राकेश पठानिया व वीरेंद्र कंवर के अतिरिक्त विधायक राजेश ठाकुर व इंद्र सिंह गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि इन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत सिंह नेगी के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया। मंत्रियों ने तो अपने हाथ चढ़ा लिए थे। इसके अलावा सदन में वीरेंद्र कंवर ने गाली.गलौज तक की। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही को चलने नहीं देंगे। सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा की जा रही तानाशाही के खिलाफ विधानसभा के अंदर व बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने निर्णय लिया, उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भेजा गया है। यानी कांग्रेस आज पूरी तरह से आक्रमक तेवर दिखाएगी प्रश्नकाल के दौरान कार्यवाही नहीं चलने देगी। सदन में मंगलवार को कोरोना व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। एक बार तो नौबत हाथापाई तक आ गई। विपक्ष ने सदन से एक दिन में तीन बार वाकआउट किया। कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल ने अंतिम वाकआउट में अकेले ही सदन में मौजूद रहकर सवाल को सदन में रखा। सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी निंदा की और राजनीतिक मकसद से वाकआउट करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भगवान विपक्ष को सद्बुद्धि दे। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *