Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

आईजीएमसी के neurosurgery विभाग में awake craniotomy
जागते हुए मरीज़ के दिमाग़ का आपरेशन किया गया
यह अपनी तरह का पहला आपरेशन है जो हिमाचल प्रदेश में हुआ है
आज से पहले ऐसे आपरेशन के लिए लोगों को प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था।मरीज़ के दिमाग़ के बाएँ हिस्से में एक ट्यूमर था।बीमारी की जगह और आपरेशन की जटिलताओं की वजह से मरीज़ के दाएँ पैर और बाजू तथा बोलने की क्षमता खो सकती थी।
इस तकनीक से ऐसा आपरेशन करने की वजह भी यही थी।
कोविड काल में भी हॉस्पिटल में मिल रही सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है जैसे रीनल ट्रैन्स्प्लैंट
इमर्जेन्सी लैब्रोटॉरी नए superspecialtiy कोर्सेज़ शुरू हुए।नए मशीन जैसे वेंटिलेटर इत्यादि की संख्या में इज़ाफ़ा

आपरेशन पूर्णतः सफल रहा है
इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *