Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।  23/09/2021 

केंद्रीय आलू अनुसंधान  संस्थान शिमला में आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के अंतर्गत, फिट इण्डिया फ्रीडम  रन 2.0 के तहत जन भागीदारी से जन आंदोलन-के अनुरूप संस्थान के स्टाफ एवं उनके मित्रों,संबंधियों एवं बच्चों के लिये 10 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के आयोजन के अंतर्गत इसी  कड़ी में ‘फिटनस का डोज आधा घण्टा रोज’ के तहत हिल क्लाइमिंग यानि हिल ट्रैकिंग “फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज” के नारे के माध्यम से  संकल्प लेने के आह्वान के साथ ही  इस उद्देश्य के लिए बनाई गई कमेटी के संरक्षक ड़ा॰ वी. के. दुआ एवं स्पर्धाएँ अध्यक्ष ड़ा. ब्रजेश सिंह एवं स्पर्धाएं आयोजक ड़ा. पंकज कुमार  की अगुवाई में संस्थान से  राष्ट्रिय ध्वज (तिरंगा) के साथ भारत माता की जय के उदघोष के साथ  आरम्भ किया गया । दल के फागू  पहुँचते ही फागू में उक्त कार्यक्रम के लिए गठित कमेटी के लीडर ड़ा. अश्वनी शर्मा एवं सदस्य  केदार सिंह, राजेन्द्र कुमार, राकेश कुमार धीमान  व उनकी टीम ने पूरे दल का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये ट्रैकिंग दल की अगुआई की, विशेष योगा कमेटी के योगा विशेषज्ञ संस्थान में कार्यरत फसल दैहिकी रसायन एवं फसलोत्तर संभाग के  प्रधान वैज्ञानिक ड़ा॰ सोमदत्त द्वारा सभी 125 प्रतिभागियों को योगा के व्यायाम करवाए गए, उसके बाद इस विशेष कार्यक्रम के अनुरूप संस्थान के फागू कार्यालय से फागू मंदिर टॉप तक ट्रैकिंग का रास्ता पैदल तय किया गया एवं करीब शाम 5:00 बजे 125 प्रतिभागियों का  सारा ट्रैकिंग दल वापिस नीचे  उतरा और अपनी-अपनी फिटनस का स्वयं विश्लेशन किया, इस कड़ी में अगले आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में  वालीबॉल के मैच, छात्र -छात्राएँ व पुरुष-महिलाएं रस्सी-कूद व्यायाम एवं योग-व्यायाम एवं आयु वर्ग अनुसार दौड़  जैसी स्पर्धाएँ आगामी 02अक्टूबर,2021 तक चलेंगी ।  आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के तहत  स्वार्थ की जगह स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुये सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक ट्रैकिंग  स्पर्धा में हिस्सा लिया।  

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *