Spread the love


जनता की सेहत से खिलवाड़, विभाग व सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में:-आज जहाँ पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, और केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलावा कई संगठन इस महामारी पर नियंत्रण करने में दिन रात लगे हुए हैं।और जहां तक विभागों की बात की जाए तो जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर , इनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस,सफाई कर्मचारियों को सरकार द्वारा कोरोना वारियर से भी सम्मानित किया जा रहा है। परन्तु कहीं पर ऐसे भी स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर है जो कि अपनी ड्यूटी को एक बोझ समझ मुफ्त की तनख्वाह खा सरकार को चुना लगा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की तहसील निहरी के अंतर्गत आने वाली पंचायत रोहांडा का है।यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में तैनात दंत चिकित्सक पिछले ढाई तीन सालों से अपनी ड्यूटी को रोहांडा में न देकर डेपुटेशन के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर में दे रही है।जबकि यहाँ पर डॉ को अलग से कमरे का प्रावधान भी कर दिया है, वहां पर दांत दर्द के मरीजों की कुर्सी को भी स्थापित कर दिया है,परन्तु डॉ को यहाँ पर ड्यूटी देना शायद पसंद नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि सुंदरनगर अस्पताल में सिर्फ दो दंत चिकित्सक बैठ सकते हैं, जबकि वहाँ पर चार डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं,जिससे कि साफ झलकता है कि ये डॉक्टर अपनी ड्यूटी को लेकर कितने गम्भीर है,और किस तरह से लोगों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।जब इस मामले के बारे में उच्च अधिकारी से बात की गई तो वो भी इतना ही जबाब दे पाए कि इस डेपुटेशन के आदेश चीफ सेक्रेटरी द्वारा जारी किए गए हैं,इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं।देवेन्द्र चौहान रोहांडा निहरी”ने कई बार इस मामले को मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1100 पर भी उठाया परन्तु वहाँ से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया,अगर इस डॉक्टर को सुंदरनगर ही बैठना है तो इसके रेगुलर आर्डर सुंदरनगर के ही किये जायें अन्यथा जहाँ से इनकी सेलरी बन रही है वहीं पर अपनी ड्यूटी दे।”प्रकाश चंद प्रधान ग्राम पंचायत रोहांडा।”यह डॉक्टर पिछले दो ढाई साल से डेपुटेशन का सहारा लेकर सुंदरनगर में अपनी ड्यूटी दे रही है, जबकि सुंदरनगर में सिर्फ दो डॉक्टरों की पोस्टिंग है, और वहाँ पर चार डॉक्टर अपनी सेवायें दे रहे हैं, जो सरासर गलत है।डॉ अविनाश बीएमओ सीएचसी रोहांडा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *