शिमला,हिमशिखा न्यूज़
राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा भी शनिवार को शिमला पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा देर शाम गाड़ी से शिमला के समीप छराबड़ा पहुंचे. वह भी छराबड़ा स्थित प्रियंका वाड्रा के भवन में ही रुके हुए हैं.प्रियंका वाड्रा गत 19 नवम्बर को शिमला आईं हैं. उनके साथ उनके दोनों बच्चे (बेटा-बेटी) साथ आए हुए हैं. 2-3 दिनों तक वे यहां रुक सकते हैं.उधर, प्रियंका वाड्रा गत तीन दिनों से छराबड़ा स्थित अपने भवन में ही रुकी हुई हैं.कहीं बाहर घूमने नहीं निकली. आजकल यहां मौसम भी काफी ठंडा हो चुका है. ठंड बढ़ चुकी है, जिस वजह से भी वे कहीं बाहर नहीं गए.भवन परिसर के आसपास ही घूमते रहे। उनकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी दिन-रात कड़ाके की ठंड में भी लगातार भवन के आसपास पहरा देने में जुटे हुए हैं.