Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।19/10/2021

दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश ने भराड़ीघाट निवासी निक्कू राम की हत्या की कड़ी निंदा की है व पुलिस प्रशासन से दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की है। मंच ने दोषियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या व अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत मुकद्दमा दर्ज़ करने की मांग की है। मंच के संयोजक जगत राम ने कहा है कि निक्कू राम की हत्या षड़यंत्रपूर्वक की गई है। उन्हें 14 अक्तूबर को एक होटल के भीतर बुरी तरह से मारा पीटा गया जिसमें उनकी टांगों,बाजुओं व छाती पर गम्भीर चोटें आईं। निक्कू राम पूरी रात बेहोश पड़े रहे व अगली सुबह उन्हें जब लोगों ने देखा तो उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अर्की अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया जहां अंततः उनकी मौत हो गयी। यह एक सुनियोजित हत्या है अतः दोषियों पर कठोर कार्रवाई होना आवश्यक है। दो महीने पहले भी उन पर हमला हो चुका था व उन्हें जान से मारने की कोशिश की गयी थी। मंच के बैनर तले मंच के सदस्य विजेंद्र मेहरा,बाबू राम,अमित,अनिल,गुरु रविदास सभा के प्रदेश अध्यक्ष करमचंद भाटिया,भीम आर्मी नेता रवि कुमार दलित,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सोसाइटी के नेता प्रीतपाल मट्टू आईजीएमसी में एकत्रित हुए व पीड़ित के परिजनों के साथ एकजुटता प्रकट की। उन्होंने आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित हत्या है व हत्यारों पर पुलिस प्रशासन हत्या की धारा व अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत धाराएं लगाने व उन्हें गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने चेताया अगर शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो मंच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *