Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 29/11/2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने किया विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ता शामिल रहे। यह धरना प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्टेट काॅल के अंतर्गत किया गया जिसमें निम्नलिखित मांगें थी जैसे:-
महाविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाए,छात्रों के रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किए जाए ।छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल किए जाए। इस तरह की विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय ने धरना प्रदर्शन किया।इकाई अध्यक्ष अकुंश वर्मा ने मांगों को रखते हुए कहा कि छात्रों के परीक्षा परिणामों में विलंब के चलते बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें विश्वविद्यालय का सुस्त रवैया जिम्मेवार हैं। अत: विश्वविद्यालय द्वारा जल्द से जल्द लंबित पड़े,परीक्षा परीणामों को घोषित किया जाए और अंकुश ने कहा है कि लंबे समय से विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग करती आ रही है परंतु सरकार के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही। अत: यदि विद्यार्थी परिषद की यह मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो पिछली सरकार की तरह वर्तमान सरकार को भी खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है। इकाई सचिव शुभम बगलाट का कहना है कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों को लेकर हमेशा अपनी आवाज़ उठाई है और आगे भी यदि छात्रों की विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार द्वारा अनसुनी की गई तो विद्यार्थी परिषद जिला स्तर पर आंदोलन करेगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *