Spread the love

करसोग,हिमशिखा न्यूज़।01/12/2021

नागरिक चकित्सालय करसोग वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर:- उत्तम चन्द चौहान

हिमाचल में भाजपा की सरकार को बने हुए 4 साल बीत गए हैं ।लेकिन इन 4 सालों में लगातार करसोग चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना होने के कारण करसोग की जनता परेशान है। नागरिक अस्पताल करसोग लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का एकमात्र स्वास्थ्य सेवाओं का सहारा है। जिला मंडी से मुख्यमंत्री होने के कारण भी करसोग की डेढ़ लाख जनता स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अभाव के कारण अंधकार में जी रही है। करसोग से शिमला की दूरी लगभग 110 किलोमीटर व मंडी की दूरी लगभग 120 किलोमीटर होने के कारण करसोग की समस्त जनता इस एकमात्र नागरिक अस्पताल करसोग पर निर्भर है। लेकिन यहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना होने के कारण लोगों को शिमला या मंडी का रुख करना पड़ता है । इस स्थिति में गर्भवती महिलाओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। अधिकतर गर्भवती महिलाओं को यहां से आईजीएमसी या के एन एच शिमला रेफर किया जाता है। जिसमें बहुत बार गर्भवती महिलाओं ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री हमारे साथ लगते विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और कहते हैं कि करसोग मेरा दूसरा घर है। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अपने दूसरे घर की जनता की समस्याएं कि कोई चिंता ही नहीं है। और क्षेत्रीय विधायक हीरालाल जी इन्हें करसोग क्षेत्र की जनता की कोई फिक्र नहीं है । यह तो बस सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। जनता को स्पेशलिस्ट डॉक्टर करसोग चिकित्सालय में ना होने के कारण अपनी मेहनत का कमाया धन शिमला या मंडी ले जाने के लिए गाड़ियों के किराए में खर्च ना पड़ता है। फिर भी माननीय विधायक व सरकार लगातार इस मांग पर चुप्पी साधे हुए हैं। नागरिक चिकित्सालय करसोग में जो वर्तमान समय में डॉक्टर कार्यरत है उसमें ज्यादातर डॉक्टर नो हैं और जो विदेशों से ट्रेनिंग करके आए हैं और डॉक्टरों के पद भरने के लिए सिर्फ खानापूर्ति का काम किया है जिससे मरीजों को लगातार गलत ट्रीटमेंट का खतरा भी बना रहता है वर्तमान समय में नागरिक अस्पताल करसोग मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा ही दे पा रहा है । इससे हिमाचल सरकार व हमारे क्षेत्रीय विधायक की कार्यशैली का साफ पता चलता है।कि इनको करसोग की जनता की कोई फिक्र नहीं है । सरकार व विधायक इस ख्वाब में ना रहे कि करसोग की जनता आपको बख्श ने वाली है। करसोग में यदि स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं भेजे गए जो 2022 में इसका परिणाम भुगतने के लिए सरकार व विधायक तैयार रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *