Spread the love

डलहौजी,हिमशिखा न्यूज़।01/12/2021 

राजकीय महाविद्यालय चम्बा की 54वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2020-21 के दूसरे व अंतिम दिन के कार्यक्रम का आयोजन आज पुलिस मैदान बारगाह में किया गया । समापन समारोह के दौरान जिला चम्बा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस अरुल कुमार जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की । सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ शिव दयाल द्वारा मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया । इसके बाद प्राचार्य व शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी प्रोफेसर परविन्द्र कुमार द्वारा मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया ।इसके बाद प्रतिस्पर्धाएं शुरू करवाई गयी।जिसमें 5000 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 100 मीटर, रिले दौड़, भाला फैंक, डिसकस थ्रो, ऊंची कूद प्रतियोगिता, ट्रिपल जम्प का आयोजन पुरुष व महिला वर्ग में किया गया।इस प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया ।
डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में: प्रशांत ठाकुर, अजय, कनिष ठाकुर महिला वर्ग में : रंजू कुमारी, कबू कुमारी, यविंद्रा 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में : वरुण कपूर, खेम राज, पंकज ; महिला वर्ग में रंजू कुमारी, कबू कुमारी, भावना ; ; 5000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में : परविंद्र कुमार, दीप, कमलेश कुमार; 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में : कबू कुमारी, ईशा, प्रियंका ; 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में : वरुण कपूर, अमित कुमार, मनीष कुमार ; 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में ; विशाल कालिया, प्रमोद कुमार, आकाश कुमार; 200 मीटर पुरुष वर्ग में; वरुण कपूर, खेम राज, पंकज : लांग जम्प महिला वर्ग में रंजू कुमारी, कबू कुमारी, कनिका ठाकुर ; हाई जम्प पुरूष वर्ग में दिशांत महाजन, कुशल कुमार और अंकित ठाकुर ;जेवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में योग राज, राजिंदर, कनिष ठाकुर, 100 मीटर महिला वर्ग: रंजू कुमारी, कबू कुमारी और लताशा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट रंजू कुमारी (महिला) व वरुण कपूर (पुरुष) रहे ।
इसके बाद मुख्यतिथि द्वारा सबको सम्बोधित किया गया ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *