Spread the love

डाडासीवा,हिमशिखा न्यूज़ 02/12/2021

कैप्टन पराशर की टीम ने चार मरीजों के पास पहुंचाई राहत की सांस
-सांस लेने में दिक्कत होने वाले मरीजों को पहुंचाए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

कैप्टन संजय पराशर द्वारा हृदय रोगियों व कोरोना संक्रमित मरीजों तक बिना देरी किए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पहुंचाने का महाअभियान जारी है। निस्संदेह यह व्यवस्था सांस लेने में दिक्कत आने वाले मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। एक फोन कॉल पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए पराशर की टीम भी जी जान लगा देती है और यह भी बड़ा कारण है कि कई लोगों की जिंदगी की सांसों की डाेर को थामने में निश्चित तौर पर ये आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर मददगार बने हैं। पिछले आठ महीनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की हर हाल में मदद करने के संकल्प पर संजय काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के अलावा हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को भी एक फोन कॉल पर यह मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है। बीते बारह घंटों में पराशर ने जसवां-परागपुर और देहरा क्षेत्र के चार मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजने की व्यवस्था की, जहां मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनकी हालत बिगड़ रही थी। अब तीन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होता बताया जा रहा है।
दरअसल संजय पराशर कोरोना की दूसरी लहर से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते रहे हैं। करोड़ों रूपए की दवाईयां स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के बाद उन्हाेंने 37 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर विदेश से आयात करवाए थे। वहीं, पराशर को नैशनल यूनियन ऑफ सीफेर्रस आॅफ इंडिया (नूसी) ने भी दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे। अब भी 18 मरीजों के घरों में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर रखे हुए हैं और मरीजाें को राहत की सांस पहुंचा रहे हैं। शेष मशीनों को जरूरत पड़ने पर दो घंटे के भीतर मरीज के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था पराशर द्वारा की गई है। पराशर की टीम के 48 प्रशिक्षित सदस्य ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बैंक का सिस्टम देखते हैं। इसी बीच बुधवार शाम को उझे खास के जगदीश राम को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पुहंचाया गया। मत्सयाल गांव में रघुनाथ सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद इस मशीन को पहुंचाने की एक घंटे के भीतर व्यवस्था की गई। बुजुर्ग की पत्नी सुशीला देवी ने संजय का आभार जताया है। देहरा क्षेत्र के चन्नौर पंचायत में मरीज चुन्नी लाल को भी ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर टीम द्वारा उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा पराशर की टीम ने लग्ग पंचायत के वार्ड नम्बर पांच में भी बुजुर्ग धनी राम के घर आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजा। धनी राम के पुत्र सजंय कुमार ने कहा कि विपदा की घड़ी में कैप्टन पराशर ने उन पर बड़ा उपकार किया है। वहीं, संजय पराशर ने कहा कि कोरोनाकाल की दूसरी लहर के बाद अब एक बार पुन: संभलने का समय आ गया है। इस नाजुक समय में उनकी काेशिश है कि हृदय व कोरोना संक्रमित मरीजों और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के घर तक बिना किसी देरी के आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। कहा कि बेशक उनकी टीम मरीजाें काे राहत पहुंचाने के लिए भी रिकॉर्ड समय यह मशीन पहुंचा देती है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *