Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 06/12/2021

एसजेवीएनएल के कारपोरेट मुख्यालय भवन शिमला को सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा परियोजना और इसके निर्माण के लिए एसजेवीएनएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा को भारतीय कंकरीट संस्थान शिमला केंद्र की ओर से सम्मानित किया गया। संस्थान ने वर्ष 2021 के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के सहयोग से कुल 68 पुरस्कार प्रदान किए।नंद लाल को यह पुरस्कार शनान शिमला में एसजेवीएनएल शक्ति सदन के स्टेट आफ-द-आर्ट कारपोरेट मुख्यालय भवन के निर्माण में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए इंडियन कंकरीट इंस्टीट्यूट शिमला सेंटर के अध्यक्ष आर्किटेक्ट वीपीएस जसवाल, अल्ट्राटेक सीमेंट के क्षेत्रीय प्रमुख वैभव गुप्ता, साई इंजीनियङ्क्षरग एंड फाउंडेशन के सीईओ राज कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने प्रदान किए। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वीपीएस जसवाल ने कहा कि नई सोच और सीमित लागत में अधिक उपयोगी निर्माण जरूरत है। एसजेवीएनएल का शानान स्थित कारपोरट मुख्यालय भवन डिजाइन की आदर्श कसौटी का उदाहरण है।यही कारण है कि इसने हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ निर्मित बुनियादी ढांचा परियोजना का पुरस्कार भी जीता है।एसजेवीएनएल आंतरिक वास्तुकला डिजाइन और इंजीनियङ्क्षरग निष्पादन टीम में आर्क प्रबंधक अजय शर्मा, सहायक प्रबंधक आर्क ङ्क्षट््वकल वर्मा, कनिष्ठ अधिकारी आर्क आर बलबीर सिंह व मुख्य महाप्रबंधक दिनेश सप्रू, वरिष्ठ सहायक महाप्रबंधक राजेश चंदेल को भी पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ सेवा योग्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं श्रेणी में रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (412 मेगावाट) को पुरस्कार प्रदान किया। व्यक्तिगत योगदान में उत्कृष्टता के लिए एसजेवीएनएल के निदेशक (विद्युत) सुशील कुमार शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार को पुरस्कृत किया। कंकरीट टेक्नोलोगिस्ट अवार्ड एवं यंग कंकरीट टेक्नोलोगिस्ट अवार्ड से निदेशक (सिविल) एसपी बंसल व एचओपी लुहरी परियोजना रोशन लाल नेगी को सम्मानित किया।तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निदेशक सह प्राचार्य जवाहर लाल नेहरू शासकीय इंजीनियङ्क्षरग कालेज सुंदरनगर प्रो. एसपी गुलेरिया को पुरस्कृत किया। इनके अलावा दिल्ली के आर उदय भट को वास्तुकला डिजाइन और दीपक ठाकुर को स्ट्रक्चरल डिजाइन के लिए सम्मानित किया। इनके अलावा परियोजना के निर्माण के लिए ठेकेदार श्रेणी में हरियाणा गुरुग्राम की एमएस एरा कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुरस्कार दिया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *