Spread the love

मंडी, हिमशिखा न्यूज़ 12/12/2021

दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे बारातियों की कार खाई में गिरी, दूल्हे के नाना की मौत

मंडी जिले में दुल्हन लेकर वापस लौट रहे बारातियों की एक कार हादसे का शिकार हो गई. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दूल्हे के नाना की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य रिश्तेदार घायल हो गए हैं. हादसा कोटली तहसील के तहत आने वाले लागधार गांव के पास आज सुबह साढ़े 5 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि यह बारात मंडी जिला के बल्ह से कुम्हारड़ा गांव गई हुई थी. सुबह बारात जब वापस लौट रही थी तो इसमें चल रही कार नंबर एचपी-66, 4351 लागधार गांव के पास हादसे का शिकार हो गई. कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी. कार में सवार चार में से एक की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन घायल हैं. मृतक की पहचान भूप सिंह गुलेरिया के रूप में हुई है जिनकी उम्र लगभग 75 से 80 वर्ष बताई जा रही है और ये कैहनवाल गांव के रहने वाले थे. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान ने बताया कि कोटली पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर जाकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आपके शहर से (मंडी) उत्तर प्रदेश हिमाचल सरकार और नुमाईंदों के प्रति नाराजगी पैदा करेगी मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती! कुल्लू से ला रहे थे 1 चरस, मंडी पुलिस ने युवक-युवती को किया गिरफ्तार हिमाचल में हेली टैक्सी सेवा का आगाज, 2 यात्रियों को लेकर मंडी से धर्मशाला रवाना हुआ पवन हंस घर से स्कूल के लिए निकला 15 वर्षीय छात्र लापता, नहर के किनारे पर मिला बैग Heli Taxi: चंडीगढ़ से हिमाचल के मंडी-कुल्लू समेत कई जगह के लिए शुरू हुई हेली टैक्सी, जानें कितना लगेगा किराया हिमाचल: पंडोह पुल के नीचे मिला सरोआ के बलवंत सिंह का शव, आत्महत्या की

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *