Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 22/12/2021

राज्य सलाहकार बोर्ड प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की प्रथम बैठक आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने आज यहां आयोजित राज्य सलाहकार बोर्ड प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में वर्ष 2023-24 तक 400 आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों को स्तरोन्नत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए योग शिक्षक तैनात किए जाएंगे। आयुष विभाग के 135 आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों में अंशकालिक रूप से आउटसोर्स आधार पर योग प्रशिक्षक तैनात करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को योग में प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार करने, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र ओयल जिला ऊना को सुदृढ़ करने तथा बोर्ड की बैठक त्रैमासिक आधार पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
गैर सरकारी सदस्य श्रीनिवास मूर्ति ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के उत्थान के लिए योग भारती संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों, लक्ष्मी शर्मा ने भारत स्वाभिमान के अन्तर्गत चलाई जा रही गतिविधियों तथा आर्ट आॅफ लिविंग संस्था की प्रतिनिधि मीनाक्षी संघैक ने संस्था द्वारा योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की।  
बैठक में उपाध्यक्ष राज्य सलाहकार बोर्ड प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग व अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह, निदेशक आयुष विनय सिंह, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली के प्रतिनिधि डाॅ. अर्पित दुबे, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे के प्रतिनिधि डाॅ. डी सथयनाथ, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि प्रो. जी.डी. शर्मा, राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्यों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *