Spread the love

रक्कड़,हिमशिखा न्यूज़ 02/02/2022

नारी सशक्त होगी तो समाज व राष्ट्र भी सशक्त होंगे-कैप्टन संजय
-कोलापुर व मूंही में जनसंवाद कार्यक्रमों में पराशर ने दिया महिला सशक्तीकरण पर वल
कैप्टन संजय ने कहा है कि सभ्य समाज के लिए स्त्री और पुरुष का साथ-साथ चलना अनिवार्य है। स्त्री और पुरुष के बीच लैंगिक असमानता को दूर करके सामाजिक जीवन में समरसता स्थापित की जा सकती है। नारी की महत्ता हमेशा से रही है। मगर 21वीं सदी में भी वह अपने अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है, तो समझा जा सकता है कि इस दिशा में अभी बहुत कार्य करने की आवश्यकता है। जसवां-परागपुर क्षेत्र के मूंही और कोलापुर पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रमों में संजय ने कहा कि अगर नारी सशक्त होगी तो निश्चित रूप से समाज व राष्ट्र भी सशक्त होंगे।
कहा कि उनके विजन व सोच में शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के साथ नारी सशक्तीकरण भी शामिल रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए वह व उनकी पत्नी सोनिका विभिन्न 12 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। जसवां-परागपुर क्षेत्र में सबसे पहले निःशुल्क से सैनिटरी पैड्स वितरित करने की मुहिम पिछले वर्ष शुरू की गई थी, वह अब क्षेत्र की लगभग हर पंचायत तक पहुंच गई है और इस सुविधा का लाभ विशेषकर आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों की महिलाओं को मिला है। कहा कि निराश्रित महिलाओं के लिए वह अपने संसाधनों से मासिक पेंशन दे रहे हैं इन महिलाओं के होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप भी उपलब्ध करवाते हैं। चिंतपूर्णी कॉलेज में बेटियों की उपस्थिति ज्यादा होने के कारण ही उन्होंने भवन का जीर्णोद्धार करवाया था और सभी विद्यार्थियों की एक मुश्त वार्षिक शुल्क भी भरा था। पराशर ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र की बेटियां भी जेट प्लेन उड़ाएं और वैज्ञानिक बनें, यह उनके जीवन की प्रमुख इच्छा है। इसके लिए उन्होंने परागपुर के सरस्वती विद्या मंदिर की विज्ञान प्रयोगशाला के भवन व उपकरणों के लिए आर्थिक अनुदान दिया है। कहा कि कोलापुर गांव का अपना ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व रहा है और इसी गांव में पांडवों द्वारा निर्मित प्राचीन शिव मंदिर भी है। कहा कि ऐसी धरोहरों को सहेजने की आवश्यकता है और भविष्य में इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर एक्स सीएम प्रेम कुमार धूमल के ओएसडी रहे ओंकार सिंह, पूर्व बीडीसी चैयरमैन गुरचरण सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य देसराज, पंडित हेमराज, सतपाल, सेठी, अमित, संजीव, बनीत व सुरेश भी मौजूद रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *