स्वास्थ्य,हिमशिखा न्यूज़ 02/02/2022
किस बीमारी में कौनसा रस है लाभप्रद
आम धारणा है कि बीमार होने पर ज्यूस पीना चाहिए। लेकिन किस बीमारी में कौनसा ज्यूस लाभदायक होगा क्या आप जानते है,शायद नहीं|
विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस।भूख लगाने के हेतुः-
भूख लगाने के हेतुः-
प्रातःकाल खाली पेट नींबू का पानी पियें। खाने से पहले अदरक को कद्दूकस करके सैंधा नमक के साथ लें। रक्तशुद्धि हेतु 😗
रक्तशुद्धि हेतु
नींबू, गाजर, गोभी, लौकी चुकन्दर, पालक, सेव, तुलसी, नीम और बेल के पत्तों का रस प्रयोग करें।दमाः-
दमाः-
लहसुन, अदरक, तुलसी, चुकन्दर, गोभी, गाजर, मीठी द्राक्ष का रस, भाजी का सूप अथवा मूँग का सूप और बकरी का शुद्ध दूध लाभदायक है। घी, तेल, मक्खन वर्जित है।
उच्च रक्तचापः-
गाजर, अंगूर, मोसम्मी और ज्वारों का रस। मानसिक तथा शारीरिक आराम आवश्यक है।निम्न रक्तचाप
निम्न रक्तचाप
मीठे फलों का रस लें, किन्तु खट्टे फलों का उपयोग ना करें। अंगूर और मोसम्मी का रस अथवा दूध भी लाभदायक है।पीलिया
पीलिया
अंगूर, सेव, रसभरी, मोसम्मी, अंगूर की अनुपलब्धि पर लाल मुनक्के तथा किसमिस का पानी। गन्ने को चूसकर उसका रस पियें। केले में 1.5 ग्राम चूना लगाकर कुछ समय रखकर फिर खायें।मुहाँसों के दाग
मुहाँसों के दाग
लौकी गाजर, तरबूज, प्याज, तुलसी, घृतकुमारी और पालक का रस।संधिवात
संधिवात
लहसुन, अदरक, गाजर, पालक, ककड़ी, गोभी, हरा धनिया, नारियल का पानी तथा सेव और गेहूँ के ज्वारे।एसीडिटी
एसीडिटी
लौकी गाजर, पालक, ककड़ी, तुलसी का रस, फलों का रस अधिक लें। अँगूर मौसम्मी तथा दूध भी लाभदायक है।कैंसर
कैंसर
गेहूँ के ज्वारे, गाजर और अंगूर का रस।सुन्दर बनने के लिए
सुन्दर बनने के लिए
सुबह-दोपहर नारियल का पानी या बबूल का रस लें। नारियल के पानी से चेहरा साफ करें।फोड़े-फुन्सियाँ
फोड़े-फुन्सियाँ
गाजर, पालक, ककड़ी, गोभी और नारियल का रस।कोलाइटिस
कोलाइटिस
गाजर, पालक और अन्नानास का रस। 70 प्रतिशत गाजर के रस के साथ अन्य रस समप्राण। चुकन्दर, नारियल, ककड़ी, गोभी के रस का मिश्रण भी उपयोगी है।अल्सर
अल्सर
अंगूर, गाजर, गोभी का रस, केवल दुग्धाहार पर रहना आवश्यक है, खूब गर्म दूध में 2 चम्मच देशी गाय का घी डालकर मिलाकर करके पियें।सर्दी-कफ
सर्दी-कफ
मूली, अदरक, लहसुन, तुलसी, गाजर का रस, मूँग अथवा भाजी का सूप।ब्रोन्काइटिस
ब्रोन्काइटिस
पपीता, गाजर, अदरक, तुलसी, अनन्नास का रस, मूँग का सूप। स्टार्चवाली खुराक वर्जित।दाँत निकलते बच्चे के लिए
दाँत निकलते बच्चे के लिए
अन्नानास का रस थोड़ा नींबू डालकर रोज चार औंस (100-125 ग्राम)।रक्तवृद्धि के लिए
रक्तवृद्धि के लिए
मौसम्बी, अंगूर, पालक, टमाटर, अनार चुकन्दर, सेव, रसभरी का रस रात को। रात को भिगोया हुआ खजूर का पानी सुबह में। इलायची के साथ केले भी उपयोगी हैं।स्त्रियों को मासिक धर्म कष्ट
स्त्रियों को मासिक धर्म कष्ट
अंगूर, अन्नानास तथा रसभरी का रस।आँखों के तेज के लिए
आँखों के तेज के लिए
गाजर का रस तथा हरे धनिया का रस श्रेष्ठ है।अनिद्रा
अनिद्रा
अंगूर और सेव का रस। पीपरामूल शहद के साथ।वजन बढ़ाने के लिए
वजन बढ़ाने के लिए
पालक, गाजर, चुकन्दर, नारियल और गोभी के रस का मिश्रण, दूध, दही, सूखा मेवा, अंगूर और सेवों का रस।डायबिटीज
डायबिटीज
गोभी, गाजर, नारियल, करेला और पालक का रस मेथी नीम सरसों।पथरी
पथरी
पत्थर चट्टा पत्तों वाली सब्जी, पालक, टमाटर ना लें। ककड़ी का रस श्रेष्ठ है। सेव अथवा गाजर या कद्दू का रस भी सहायक है। जौ एवं सहजन का सूप भी लाभदायक है।सिरदर्द
सिरदर्द
ककड़ी, चुकन्दर, गाजर, गोभी और नारियल के रस का मिश्रण।किडनी का दर्द
किडनी का दर्द
गाजर, पालक, ककड़ी, अदरक और नारियल का रस।फ्लू
फ्लू
अदरक, तुलसी, गाजर का रस।
28 वजन घटाने के लिए
अन्नानास, गोभी, तरबूज,लौकी और नींबू का रस।पायरिया
पायरिया
*गेहूँ के ज्वारे, गाजर, नारियल, ककड़ी, पालक और सोया की भाजी का रस। कच्चा अधिक खायें।
स्वस्थ रहो मस्त रहो