Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 15/02/2022

 वित्तीय साक्षरता के आयाम को हर व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विगत छः वर्षों से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है | इसी कड़ी में इस वर्ष दिनांक 14 से 18 फरवरी 2022 के मध्य हिमाचल प्रदेश में वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के विषय “डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ “पर आधारित इस वित्तीय साक्षरता सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एस मिश्रा (प्रभारी महाप्रबंधक ,नाबार्ड) और आतिश अनंत, प्रभारी  अधिकारी (भारतीय रिज़र्व बैंक) द्वारा शिमला में किया गया। इस कार्यक्रम में वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के उच्च अधिकारियों के अतिरिक्त अग्रणी ज़िला प्रबन्धकों एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकारों ने भी सहभागिता की।आतिश अनंत ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक प्रत्येक वर्ष चुनिन्दा महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों के बारे में आम जनता को जागरूक करता आ रहा है| इसी कड़ी में इस बार सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग से संबन्धित विषय पर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय रणनीति: 2020-2025 में इस उद्देश्य की प्राप्ति को इंगित किया गया है। डिजिटल बैंकिंग से संबन्धित तीन प्रमुख विषयों (डिजिटल लेनदेन की सुविधाएं, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा और ग्राहकों का संरक्षण) पर आम जनता के लिए मीडिया के माध्यम से एक केंद्रीकृत जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के विभिन्न जिलों में  वित्तीय जागरूकता कार्यशालाएँ इस सप्ताह के दौरान आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त इन विषयों से संबंधित तीन पोस्टर सभी बैंकों की शाखाओं, वेबसाइट एवं एटीएम में प्रदर्शित किए जाएंगे। इस माह चुने हुए विषय पर तैयार की गई तीन चलचित्र राष्ट्रीय चैनलों पर प्रसारित किए जा रहे हैं।  भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर वित्तीय जागरूकता से संबन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है |

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *