Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।15/02/2022 ​

भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के सरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है l विभाग द्वारा प्रति वर्ष सांस्कृतिक दलों तथा वादको को प्रदेश में , प्रदेश से बाहर सांस्कृतिक अवसरों ,मेले त्योहारों व विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु भेजा जाता है l दलों के चयन के लिए विभाग द्वारा हर वर्ष जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लोकनृत्य दल को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है l वर्ष 2022 के जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन  में गेयटी प्रेक्षागृह के बहुउदेशीय हॉल में करवाया जा रहा है जिसमे भाग लेने के लिए जिला शिमला के सभी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत लोकनृत्य दल/ पारंपरिक लोक वाद्ययंत्र दल  दिनांक 25/02/2022 तक जिला भाषा अधिकारी शिमला के कार्यालय संस्कृति भवन , खण्ड संख्या 39, में ई०मेल~dloshimlahp@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं l प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोकनृत्य दलों के लिए मानक निर्धारित  किए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं
लोकनृत्य दलों में नृतको की संख्या कम से कम 16 और   20 से अधिक नहीं होगी, जिसमे दल के गायक /वादक/नर्तक समिलित होंगे l
लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि 12 से 15 मिनट होगी l
प्रतियोगिता में पारंपरिक नृत्य, गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा संबंधित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा l
विभिन्न क्षेत्रों का मिला जुला नृत्य /गायक दल /वादक दल प्रतियोगिता में भाग नही ले सकता हैl
लोकनृत्य दलों द्वारा परंपरागत वाद्य यंत्रों का ही प्रयोग किया जाएगा तथा नर्तको/गायकों/वादकों के परिधान एवं आभूषण परंपरागत एवं मौलिक होने चाहिए l
निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा l
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0177 2626615 या मोबाइल नम्बर 9816756785 पर भी संपर्क कर सकते हैं

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *