Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 24/02/2022

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत दो दिवंगत विधायकों किशोरी लाल और चमन लाल के शोकोद्गार के साथ हुई है। इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर विधायकों नेताओं की पुलिस के पीएसओ के ज़रिए जासूसी करने के आरोप लगाए। विधायकों के पीएसओ के ज़रिए पुलिस विभाग द्वारा उनकी लोकेशन और उनकी गतिविधियों की जानकारियां जुटाने के आरोप पर सदन में माहौल गरमा गया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामला चुने गए प्रतिनिधियों के विशेषाधिकार का हनन है। इस पर सदन में सीएम जयराम ने कहा कि सरकार की तरफ से इस तरह के कोई ऑर्डर नहीं है केवल और केवल विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से जुड़े मसले पर ज़रूर समय-समय पर इस तरह की जानकारी ली जाती है। वह केवल विधायकों की सुरक्षा के चलते उनकी आवाजाही को लेकर अगर ऐसा किया जाता है तो ये केवल सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। अगर विधायकों खासकर विपक्ष के लोगों को ऐसा लगता है तो सरकार ज़रूर इस विषय की गहनता से जांच करवाएंगे। सीएम ने कहा कि विधायकों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसकी ज़रूर सरकार जांच करेगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *