Spread the love

शिमला ,हिमशिखा न्यूज़

हिमाचल में कोरोना मामलो को लेकर एक चोकने वाला आकड़ा सामने आया है| प्रदेश में 9 लाख लोगों में से पौने 4 हजार में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। हिम सुरक्षा अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसमें इन लोगों में बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। विभाग ने अब इनकी सैंपलिंग शुरू कर दी है। नजदीकी मेडिकल कॉलेज में इनके सैंपल भेजने को कहा है। सरकार ने हिम सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश के 10 जिलों के चलता फिरता अस्पताल मोबाइल एंबुलेंस चलाई है। इसमें डॉक्टर, फर्मासिस्ट, टेक्नीशियन और नर्स की तैनाती की है। अभियान में 8 हजार टीमें लगाई गई हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला के रिज मैदान से अभियान का शुभारंभ किया था। प्रदेश में यह अभियान 27 दिसंबर तक चलेगा।इसमें आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज विभाग, जिला प्रशासन और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को शामिल किया है।अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड-19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि रोगों के लक्षणों की भी घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।  हिम सुरक्षा अभियान का असर दिखने लगा है। प्रदेश में 9 लाख लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई है। इनमें पौने 4 हजार लोगों में कोरोना के पॉजिटिव होने की संभावना लग रही है। इनकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। – अमिताभ अवस्थी, स्वास्थ्य सचिवलाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, हमीरपुर में कम हो रही सैंपलिंगहिमाचल के चार जिलों में कोरोना सैंपल कम लिए जा रहे हैं। इनमें लाहौल-स्पीति, चंबा, हमीरपुर और किन्नौर शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने सीएमओ को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बाकायदा, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिमाइंडर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का तर्क है कि लोग टेस्ट करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिमला और कांगड़ा और मंडी में रिकॉर्ड सैंपलिंग हो रही है। जिला शिमला और कांगड़ा में प्रतिदिन 13 से 15 सौ के बीच लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इन जिलों में कोरोना ने विकराल रूप धारण किया है। इन जिलों में ही सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज आ रहे हैं। डेथ रेट में भी ये जिले पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

आइसोलेट मरीजों से होगा सीधा संपर्क
कोरोना के चलते घर में आइसोलेट हुए मरीजों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सीधा संपर्क करेंगे। अगर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए होगी तो यह 104 नंबर पर डायल कर उपलब्ध कराई जाएगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *