Spread the love

शिमला ,हिमशिखा न्यूज़ 

दोपहर में राजधानी शिमला में कृषि विधेयकों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के दौरान घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। इससे लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विपक्षी दल कांग्रेस व वामपंथी संगठनों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के नेतृत्व में कांग्रेसी दोपहर 11:30 बजे के करीब लिफ्ट के पास पार्टी कार्यालय के सामने सड़क के बीचों-बीच धरने पर बैठ गए।इसी तरह वामपंथी संगठनों ने विक्ट्री टनल में धरना दिया।प्रदर्शनकारियों के चक्का जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्रॉसिंग और लिफ्ट के पास बैरियर लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। करीब 2 घंटे तक शहर में यातायात प्रभावित रहा। दोपहर 1:30 बजे निजी व एचआरटीसी बसों सहित वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।उधर, शिमला से सटे ठियोग में भी प्रदर्शकारियों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ एनएच-5 पर धरना दिया। इस कारण एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस बीच बंद के बावजूद बाजार पूरी तरह खुले रहे और दूध, ब्रेड व सब्ज़ियों की सप्लाई भी पहुंची। बंद के दौरान राजधानी में कहीं से भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *