Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 20/10/2022

रविंद्र रवि की वजह से फंसे भाजपा के दो टिकट, नड्डा-जयराम के खास करीबियों को टिकटों में तरजीह

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने पर भाजपा ने पूर्व सैन्य अधिकारी पर दांव खेला है। सुजानपुर से भाजपा ने सेवानिवृत्त कैप्टन रणजीत सिंह को बतौर प्रत्याशी उतारा है। हिमाचल प्रदेश के देहरा और ज्वालामुखी के टिकट रविंद्र सिंह रवि की वजह से फंसे हैं। कुल्लू से महेश्वर सिंह का टिकट तय करने के लिए दिन भर मंथन चलता रहा। पिछली बार भी अर्की से पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, भोरंज से पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान, ज्वाली से संजय गुलेरिया, नूरपुर से रणवीर निक्का, शिमला से संजय सूद समेत कई अन्य नेता पिछली बार टिकट के प्रबल दावेदार थे। उन्हें इस बार वहां से टिकट दिया गया है। फतेहपुर और कसुम्पटी में भाजपा का स्थापित नेता न होने के कारण मंत्रियों को प्रत्याशी बनाया गया है। ज्वालामुखी से विधायक रमेश धवाला का टिकट इसलिए फंसा रहा है, क्योंकि देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को टिकट देने का विचार हो रहा था। एक विचार ज्वालामुखी से रविंद्र रवि को चुनाव लड़वाने का भी रहा है। कुल्लू में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का टिकट तय करने के लिए भी दिन भर मंथन चला रहा। हरोली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी को देने के लिए दिन भी मंथन चलता रहा। कांग्रेस के परंपरागत गढ़ रहे रामपुर में भी जिताऊ उम्मीदवारों पर मंत्रणा चलती रही। बड़सर में कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के खिलाफ भाजपा मजबूत प्रत्याशी देने पर चर्चा करती रही। किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रहे राकेश बबली के हाल में देहांत के बाद भाजपा में उम्मीदवार तय करने का संकट पैदा हो गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *