शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 20/10/2022
भाजपा ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों के टिकट काटे
पहली लिस्ट में 62 नाम; छह सीटों देहरा, ज्वालामुखी, कुल्लू, रामपुर, बड़सर और हरोली पर फैसला लटका
हिमाचल में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 62 सीटों पे चेहरे घोषित किए गए हैं, जबकि छह सीटों पर फैसला रोक लिया गया है। कुल 62 सीटों में से 11 सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है, जबकि दो मंत्रियों की सीटें बदली गई हंै। एक कैबिनेट मंत्री के बेटे को टिकट देने के कारण उनका टिकट कटा है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को शिमला शहरी के बजाय कसुंपटी से टिकट दिया गया है, जबकि वन मंत्री राकेश पठानिया को नूरपुर की जगह फतेहपुर से चुनाव में उतारा गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भाजपा ने परिवारवाद के खिलाफ अपने सख्त रुख में नरमी लाते हुए इस बार तीन परिवारों में टिकट दे दिए हैं। लिस्ट में पांच महिलाओं को भी जगह दी गई है। बाकी सभी कैबिनेट मंत्री भी एडजस्ट हो गए हैं। मंगलवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई है। इस सूची में कुल 19 नए चेहरे भाजपा ने उतारे हैं, जबकि 11 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। जिन विधायकों के टिकट काटे हैं, उनमें जियालाल, पवन नैयर, अर्जुन सिंह, विशाल नैहरिया, किशोरीलाल, हीरालाल, जवाहर ठाकुर, कर्नल इंद्र सिंह, कमलेश कुमारी और सुभाष ठाकुर के नाम हैं।
राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को दिया गया है। 62 सीटों में पांच महिलाओं को जगह मिली है, जबकि 6 सीटों पर फैसला भी होना है। जिन सीटों को लेकर अभी टिकट नहीं दिया गया है, उनमें देहरा, ज्वालामुखी, कुल्लू, रामपुर, बड़सर और हरोली की सीटें हैं।