चंडीगढ़,हिमशिखा न्यूज़ 22/11/2022
चंडीगढ़ में 20 नवंबर को आयोजित हुई मिस्टर एंड मिस लैमर ऑफ इंडिया 202 प्रतियोगिता जिसमें कांगड़ा से रक्कड़ उपमंडल की बेटी अक्षिता ने हिमाचल को रिप्रेजेंट किया और वहां पर वह विजेता रही हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया यह प्रतियोगिता अमन वर्मा लाइफस्टाइल फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा चंडीगढ़ की 26 सेक्टर फैंस क्लब में करवाई गई इसमें जगह-जगह से चुने गए प्रतिभागी आए हुए थे लगभग राज्यों के 20 प्रतिभागियों के बीच यह प्रतियोगिता हुई जिसमें अक्षिता नै मिस ग्लैमरस इंडिया का खिताब अपने नाम किया इससे पहले भी अक्षिता बहुत सारी शो जीत चुकी है जैसे कि लिटिल मिस कांगड़ा विनर मिस हिमाचल हुनर फर्स्ट विनर मिस तीज क्वीन 2020 विनर इंडियन एक्स मास्टर किड्स विनर फर्स्ट विनर ऑफ आदि एंकर आर्टिस्ट्र है जिसके लिए उसे वेस्ट यंगेस्ट एंकर अवार्ड से भी ग्रेट खली के द्वारा नवाजा गया है और भी बहुत सारे अवार्ड वह अपने नाम कर चुकी हैं जैसे कि हिमाचल के एजुकेशन मिनिस्टर गोविंद सिंह ठाकुर जी के द्वारा मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट से मिला है और हिली वुड एसोसिएशन के द्वारा फिल्म हिमाचल फिल्म एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स इसी के साथ एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से नेशनल अवॉर्ड अक्षिता बनी मिस ग्लैमर इंडिया 2022