अमेरिका ने H 1B वीजा आवेदन शुल्क में वृद्धि की
अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने उच्च-कुशल विदेशी श्रमिकों को बड़ा झटका देते हुए बहुप्रतीक्षित एच-1बी वीजा सहित आव्रजन शुल्क में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज द्वारा प्रकाशित प्रस्तावित नियम के तहत एच-1बी वीजा के लिए आवेदन 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 780 अमेरिकी डॉलर और एल-1 के लिए 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1,385 अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है। O-1 वीजा के लिए आवेदन शुल्क 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1,055 अमेरिकी डॉलर करने का प्रस्ताव किया गया है▪️