रवीना टंडन ने मूक जानवरों के लिए चिड़ियाघर को हीटर दिए
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वह पशु प्रेमी भी हैं। अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इसकी झलक देखने को मिलती है। एक बार फिर इस बात की पुष्टि हुई है। रवीना टंडन ने कड़ाके की इस ठंड में बेजुबानो की मदद को हाथ बढ़ाया है। एक्ट्रेस ने कानपुर चिड़ियाघर में हीटर भेजे हैं, ताकि बेजुबानों की सर्दियां चैन से कट सकें। दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस की दरियादिली देख कानपुर प्राणी उद्यान में एक बाघ शावक का नाम उन्हीं के नाम पर रवीना रखा गया है