Spread the love

शिमला
HPU में ABVP और SFI के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार दोनों छात्र संगठनों के बीच हुई मारपीट में 7 छात्र घायल हुए हैं जिनमें तीन छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वॉल राइटिंग को लेकर छात्र संगठनों में पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। मंगलवार सुबह फैकल्टी हाउस के समीप दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भीड़ गए। इसमें तीन छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाैता करवाया लेकिन बाद में फिर झड़प हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। माहौल को देखते हुए परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उधर, दोनों छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री आशीष शर्मा ने जारी बयान में कहा कि करीब 15 दिनों से SFI कार्यकर्ताओं की ओर से ABVP की छात्रा कार्यकर्ताओं के ऊपर गलत टिप्पणियां करने के साथ गाली-गलौज व धमकी दी जा रही थी। इससे विश्वविद्यालय में हुड़दंग व आतंक का माहौल बना हुआ था। ABVP का आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता विश्वविद्यालय आ रहे थे उस दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं ने दराट व राॅड़ से हमला किया गया। करीब 12 बजे एक बार फिर बालूगंज में एसएफआई की ओर से एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं पर दराट से हमला किया गया। उधर, SFI ने भी ABVP पर कैंपस में गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: