विधायक की कारगुजारी की प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने कड़े शब्दों में की निन्दा
गत दिनों जयगोपाल शर्मा (अध्यक्ष ) एवं एच एल घेजटा (महासचिव)प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने बल्ह नेरचौक जिला मंडी में तैनात महिला प्रशासनिक अधिकारी समृतिका नेगी व कार्यालय स्टाफ के साथ एक विधायक द्वारा की गई बदसलूकी का हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ कड़े शब्दों में विरोध करता है. एक जन प्रतिनिधि द्वारा स्थानिय लोगों को गुमराह करके प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में अनैतिक रूप से घुसपैठ करना और एक कानूनगो के साथ दुर्व्यवहार करना सरासर अराजकता फैलाने जैसा कृत्य है.
आपदा के इस दौर में एक महिला प्रशासनिक अधिकारी जो कि प्रतिकूल परिस्थितियों में दिन रात अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रही है. सभी पटवारी और कानूनगो पुरे प्रदेश में घर घर जाकर एक एक कमरे की दरारों को देख रहे हैं. वावजूद इसके उक्त विधायक द्वारा कानूनगो दीनानाथ के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करना तथा मान सम्मान को ठेस पहुँचाना और कानूनगो को कमरे से बाहर निकालना कानूनन घोर अपराध है और विधायक की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. गौर तलब है कि समूचे प्रदेश में प्राकृतिक आपदा का सामना आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलजुल कर किया है तथा प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिनरात लोगों के घर द्वार पर जाकर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी भरपूर प्रयास किया है. परन्तु जिस अन्दाज में विधायक महोदय ने राजस्व कार्यालयों में जाकर अशिष्टता का परिचय दिया वह निन्दनीय है. विधायक महोदय के इस व्यवहार से प्रतीत होता है कि विधायक जनता की झूठी वाहवाही लूटने के उदेश्य से राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डराने व धमकाने का असफल प्रयास कर रहे हैं.प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ पटवारी और कानूनगो महासंघ के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर दिनरात खड़ा है और खड़ा रहेगा