निसान मोटर इंडिया ने कांगड़ा में खोला ऑल न्यू 3एस इंटीग्रेटेड शोरूम एवं वर्कशॉप
कांगड़ा, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने कांगड़ा में नई अत्याधुनिक एएंडए निसान 3एस फैसिलिटी का उद्घाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। यह कदम अपनी पहुंच बढ़ाने और भारत में प्रमुख बाजारों तक सेल्स एवं सर्विस अनुभव को सुगम बनाने के निसान के प्रयासों के अनुरूप है।नई फैसिलिटी में 2000 वर्ग फीट का शोरूम और 9600 वर्ग फीट का सर्विस वर्कशॉप है। यहां एक ही छत के नीचे सेल्स,सर्विस एवं स्पेयर पार्ट्स का इंटीग्रेटेड सपोर्ट मिलेगा।
निसान मोटर इंडिया के डायरेक्टर सेल्स एंड सेल्स प्लानिंग विवेक पालीवाल और डायरेक्टर आफ्टर सेल्स एंड साउथ एशिया मार्केट्स अतुल अग्रवाल ने नई एएंडए निसान 3एस फैसिलिटी का उद्घाटन किया।अत्याधुनिक 3एस फैसिलिटी में उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं दी गई हैं और यहां के स्टाफ में जानकार,प्रशिक्षित एवं उत्साही सेल्स एवं सर्विस प्रोफेशनल्स को नियुक्त किया गया है जिससे ग्राहकों को शानदार अनुभव मिलेगा।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा कांगड़ा में नई अत्याधुनिक 3एस फैसिलिटी की लॉन्चिंग के साथ हिमाचल प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर हम उत्साहित हैं।यह विस्तार इस क्षेत्र में निसान के वाहनों की बढ़ती मांग और स्थानीय बाजार की व्यापक संभावना को दिखाता है। पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के लिए ऐसे वाहन की जरूरत होती है जिसमें स्टेबिलिटी हो,हाई ग्राउंड क्लियरेंस हो और हिल स्टार्ट असिस्ट हो। नई निसान मैग्नाइट एसयूवी एक सक्षम बी एसयूवी है जिसे पहाड़ी रास्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह विस्तार ऐसे समय में किया गया है जब हम जनवरी 2026 से बड़ी प्रोडक्ट लॉन्चिंग की ओर कदम बढ़ाने की तैयारी में हैं।इनमें 7सीटर बी.एमपीवी,ऑल न्यू निसान टेक्टॉन सी एसयूवी और 7सीटर सी एसयूवी शामिल हैं। हम भारत में अपने परिचालन,डीलर पार्टनर्स और ग्राहकों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और पूरे देश में ज्यादा मजबूत और ज्यादा सुगम निसान नेटवर्क बना रहे हैं।
कांगड़ा में नए टचपॉइंट्स के साथ हिमाचल प्रदेश में निसान के नेटवर्क में कुल 4 टचपॉइंट्स हो गए हैं जिनमें कांगड़ा और सोलन में दो शोरूम और दो सर्विस वर्कशॉप हैं। अपने नेटवर्क विस्तार और प्रोडक्ट ऑफरिंग्स के माध्यम से निसान अपने ग्राहकों को लगातार शानदार अनुभव देने पर फोकस कर रही है।
2024 में निसान मोटर इंडिया ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया था जब निसान मैग्नाइट ईजेड शिफ्ट एएमटी पहली 1000सीसी ऑटोमैटिक एसयूवी बनी थी जिसने वर्ल्ड्स हाइएस्ट मोटरेबल पास को पूरा किया था।मनाली से उमलिंग ला तक 10694 किलोमीटर की चुनौती ने नई मैग्नाइट की क्षमता,विश्वसनीयता और पहाड़ी रोमांच के लिए इसकी तैयारी को मजबूती से सामने रखा था। अपने सेफ्टी फीचर्स के दम पर नई निसान मैग्नाइट को दुनिया की सबसे सुरक्षित बी एसयूवी में से चुना गया है।इसे जीएनसीएपी की तरफ से पैसेंजर सेफ्टी में 5स्टार रेटिंग एडल्ट ऑक्युपमेंट प्रोटेक्शन 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 3स्टार रेटिंग मिली है।नई निसान मैग्नाइट बी एसयूवी की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन और रोड प्रजेंस 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पसंदीदा विकल्प बना देते हैं।