डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति एवं मातृवन्दना संस्थान द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
शिमला, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति एवं मातृवन्दना संस्थान शिमला की ओर से सोनू बंगला, शोघी के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 43 सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे रोपे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री अजय कुमार सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद जिला शिमला पर्यावरण के सह प्रमुख प्यारचंद ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वृक्ष केवल धरती की शोभा नहीं, बल्कि जीवन के आधार स्तंभ हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं का प्रमुख कारण बिगड़ता पर्यावरण है, जिसे संतुलित करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति एवं संस्थान प्रतिवर्ष सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण को निरंतर आगे बढ़ाते हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम में गणेश दत्त, डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव नवीन चौहान, सहसचिव कर्म सिंह, कोषाध्यक्ष मुकुल सूद, मातृवन्दना पत्रिका प्रमुख डॉ. राजेश शर्मा, संस्थान के सचिव उमेश मोदगिल, कोषाध्यक्ष लेखराज, शिमला विभाग प्रमुख कुलदीप कुमार शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
