मंडी,हिमशिखा न्यूज़ 24/12/2021
27 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छोटी काशी मंडी में लगभग 11सौ करोड़ की सौगात देगेंछोटी काशी मंडी में लगभग 11सौ करोड़ की सौगात देगें।। बरोट-शुक्रवार की सुबह बरोट में खलैहल,बरोट, व लपास के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि 27 दिसम्वर को मंडी में हो रही पीएम की मेगा रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाग लेंगे।मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की विकास के प्रति सोच के कारण हिमाचल में विकास की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी है । विकास की रफ्तार से द्रंग क्षेत्र अछूता नही रहा है। जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के प्रति मोदी जी का खास लगाव कहा है।पहली वार हिमाचल को 11 सो करोड़ रुपये की बड़ी सौगात देगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर लोगो मे खासा उत्साह है