पाँडवी,हिमशिखा न्यूज़ 13/02/2022
कैंसर शुगर और दिल की बीमारियां वर्तमान में सबसे बड़ा मौत का कारण:: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब ने आज ग्राम पंचायत पाँडवी में शिविर का आयोजन किया जिसमें मरीजों की जांच व मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में 128 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई ।डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने सभी रोगियों की जांच की व दवाइयां वितरित की। इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों को हाइपरटेंशन, शुगर व अन्य बीमारियों के इलाज और बचाव के बारे में जागरूक किया ।इसके अलावा उन्होंने सभी को सलाह दी कि हाइपरटेंशन और शुगर के मरीजों को केवल डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई लेनी और छोड़नी चाहिए । क्योंकि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा मौतें दुनिया में दिल के रोगों, शुगर व कैंसर जैसी बीमारियों से हो रही हैं।डॉक्टर वर्मा ने कहा कि अब वह दिन चले गए जब लोगों को इनफेक्टिव बीमारियों की वजह से जान से हाथ धोना पड़ता था ।इसलिए अब हमें इन नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है ताकि हम लोगों को स्वस्थ और लंबी आयु प्रदान कर सकें।
इस मौके पर उप प्रधान श्री सुनील , मंदिर कमेटी के प्रधान बलबीर सिंह, मंदिर कमेटी के उपप्रधान सूबेदार जोगिंदर सिंह सभी वार्डों के वार्ड पंच श्रीमती किरण वाला, वार्ड पंच श्री पवन वर्मा वार्ड पंच पिंकी देवी महिला मंडल प्रधान श्रीमती कुसुम देवी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।