घुमारवीं,हिमशिखा न्यूज़ 13/02/2022
शहीद अंकेश हुआ पंचतत्व में विलीन
अंत्येष्टि संस्कार में माता व पिता दोनो रहे मौजूद।
सेकड़ो नम आंखों ने दी श्रधंजलि।
रविवार को घुमारवीं के अंकेश भारद्वाज का हिन्दू रीति रिवाज व पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।पूरी अंतिम संस्कार क्रिया में अंकेश के माता व पिता मौजूद रहे।पिता ने अपने बेटे की अंतिम विदाई दूल्हे के रूप में करने की बात की थी।और उसी के अनुसार पूरे घर को सजाया गया था।स्वयं पिता ने दूल्हे के पिता की भांति कपड़े व सर पर पगड़ी सजाई थी।पिता अपने बेटे को सड़क तक लाने के लिए गया।और बाजे की धुन के साथ घर लाया।घर मे माहौल शोकाकुल था।अपने बेटे को बेबस आंखों से अंकेश की माँ निहारती रही।और उसके चेहरे पर हाथ फेरती रही।बेटे को दूल्हे की तरह सजाया गया।नोटो का हार भी लगाया गया।और बेंड बाजे के साथ अंकेश को मुक्ति धाम सेऊ में लाया गया।अंतिम यात्रा में देश भक्ति की धुनों के साथ वातावरण देश भक्ति से ओतप्रोत हो गया।शहीद के छोटे भाई आकाश भारद्वाज ने मुखाग्नि दी।वह भी भाई की तरह सेना में जाना चाहता है।
21 वर्षीय अंकेश भारद्वाज अरुणाचल के कमाँग में तैनात थे।रविवार को रूटीन गस्त के दौरान सात जवान बर्फ के पहाड़ की चपेट में आ गए।और लगभग दो से तीन किलोमीटर नीचे चले गए।जहां पर रेस्क्यू टीम के द्वारा दो दिन बाद उन्हें खोज निकाला था।लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें घर लाने में काफी समय लग गया।
युवाओ ने निकाली बाइक रैली
अंकेश भारद्धाज का पार्थिव देह गत शाम को भोटा मे थी ।सुबह वहां से घर के आते बिलासपुर सीमा तरघेल के स्वागत किया गया और वहां से युवाओं के द्धारा बाइक रैली निकाल कर लाई गई तथा दधोल मे युवाओं ने तीन सौं मीटर तिरगां यात्रा के साथ भव्य स्वागत किया गया है ।घर मे शहीद को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।घर मे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्में पूरी करने के पश्चात बैंड बाजों के साथ अंतिम यात्रा की बिदाई की गई हैं ।
बेटे के नाम स्टेडियम बनाया जाए
शहीद के पिता बांचा राम ने बताया कि उनका बेटा एक खिलाड़ी था।तो अगर प्रशसन व सरकार कोई स्टेडियम बना कर उसका नाम अंकेश भारद्वाज के नाम पर रखे तो यह उनके बेटे के लिए बहुत बड़ी श्रधंजलि होगी
प्रशासन व शासन वर्ग रहा मौजूद
शहीद अंकेश भारद्वाज की अंतिम विदाई के मौके पर पूरा प्रशासन व शासन वर्ग उपस्थित रहा।मोके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, जिला उपायुक्त पंकज राय, एसपी बिलासपुर साजु राम राणा, उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर, डीएसपी अनिल ठाकुर, एसएचओ रजनीश ठाकुर, राजेश धर्माणी, नवनीत शर्मा, तहसीलदार गोपाल शर्मा,राकेश चोपड़ा मोके पर मौजूद रहे।