Spread the love

शिमला 

हिमशिखा न्यूज़


हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ‘अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती ‘योजना को लेकर स्कूल प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है राष्ट्रीय विकास संस्था ने इस योजना  को गंभीरता से ना लेने पर गहरी चिंता व्यक्त की है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले से सिराज लाके में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाग सीद से अखंड ज्योति योजना की शुरुआत की थी।राष्ट्रीय विकास संस्था के वरिष्ठ उप प्रधान तथा पूर्व में रहे राज्य अध्यापक प्रशिक्षक राजेश शर्मा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन शिक्षा विभाग सुप्त अवस्था में पड़ा है इस योजना के तहत हर विद्यालय को अपने स्कूल से निकले होनहार विद्यार्थियों की स्कूल के पटिका पर पुराने छात्रों का नाम लिखकर उन्हें सम्मानित किया जाना था परंतु शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों पर कोई गौर नहीं फरमाय संस्था के उपप्रधान ने प्रदेश में स्वयं दौरा करके अधिकांश स्कूलों में कोई पटिका नजर नहीं पाई।नेता ने आगे कहा कि अभी हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है इस कमेटी में कुछ ऐसे चेहते शिक्षको डाला गया है जिनके अपने विषयों में बहुत ही खराब परिणाम है ऐसे में प्रदेश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति किस आधार से सफल होगी सस्था ने माननीय मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि शिक्षा विभाग के प्रशासन को तुरंत सुधारा जाए अन्यथा प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो सकता राजेश शर्मा वरिष्ठ उप प्रधान राष्ट्रीय विकास संस्था

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *