Spread the love

शिमला हिमशिखा न्यूज़ 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते दिन एक मौत दर्ज की गई है जो कि जिला कुल्लू के बजौरा की एक महिला 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाई गई। करोना के कारण उनकी मौत हो गई। हालांकि स्कूल खुलने के बाद कहीं कहीं से करो ना संक्रमण के आंकड़े आ रहे हैं गौरतलब हो कि पिछले दिनों संजौली स्कूल से 1 शिक्षक उन्होंने संक्रमित पाया गया था बीते दिन भी एक शिक्षिका अनाडेल स्कूल की संक्रमित पाई गई। स्कूल खुलने के बाद यह पहली घटना है कि स्कूलों में भी करो ना संक्रमण पांव पसार आ रहा है।बीते दिन प्रदेश में 196 मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से दो, चंबा से सात, हमीरपुर से 21, कांगड़ा से 14, किन्नौऱ से 1, कुल्लू से 34, लाहुलस्पीति से एक, मंडी से 36, शिमला से 42, सिरमौर से 17,सोलन से 11 और ऊना 3 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 20040 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 2620 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं हालांकि 17143 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं 22 मामले राज्य से बाहर के हैं।वहीं प्रदेश में 196 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं जिसमें बिलासपुर से 32, चंबा से साथ, हमीरपुर से 12, कांगड़ा से 20,किन्नौऱ से दो, कुल्लू से 43, लहुलस्पिति से एक, मंडी से 14, राजधानी शिमला से 35,सोलन से 20 और उना से 9 स्वस्थ हुए हैं। शिमला में 35 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें अनाडेल से एक,, कार्ट रोड से एक, होली ओक से एक, हाईकोर्ट के पास से एक, न्यू शिमला से एक, मलयाना से एक, छोटा शिमला से एक, ढल्ली से एक, कैथू से दो, ब्यूटी से 1, कनलोग से एक, मिलिट्री हॉस्पिटल से दो, टिक्कर से एक, कुमारसेन से एक, नेरवा 3, जुब्बल कोटखाई से 3, रोहडू से तीन, रामपुर से 7 और मंडी से एक मामला सामने आया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *