देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 09/06/2022
बच्चों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में वीरवार को 14वीं एन0 डी0 आर0 एफ0 की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन डेमोंसट्रेशन का आयोजन किया गया। आयोजन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा के छात्राओं के अलावा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा के अध्यापक एवं छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर श्री संतोष सहायक सेनानी 14वीं एनडीआरएफ के नेतृत्व में टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदाओं जैसे भूकंप ,भूस्खलन, जंगल की आग ,हीट स्ट्रोक इत्यादि से निपटने हेतु सावधानियों के बारे में बताया एवं साथ ही टीम द्वारा भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु ड्रिल के बारे में भी छात्राओं एवं छात्रों को गुर सिखाए। अंत में श्री संकल्प गौतम उपमंडल अधिकारी देहरा एवं श्री विजय पाल प्रधानाचार्य द्वारा टीम के सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करवाने हेतु एनडीआरएफ से निवेदन किया ताकि देहरा उपमंडल को आपदा मुक्त बनाया जा सके।