Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 09/06/2022

विश्वविद्यालय मे लाखों की सैनीटाइज़र मशीनों को ठीक करवाया जाए-NSUI
वि.वि. के पुस्तकालय मे तुरंत एक्वा gurad एवं exhaust fan लगाए जाए — NSUI
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने गुरुवार को वि. वि. की विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को सौपां जिसमे पुस्तकालय मे aqua guard, exhaust fan लागने सहित हॉस्टल मे पानी की सुचारु व्यवस्था , वि. वि. के विभिन्न स्थानों मे लगी सैनिटाॅइजर मशीनों को तुरंत ठीक करने का आग्रह किया गया, NSUI के पदाधिकारियों ने जारी सयुंक्त ब्यान मे कहा की सैनिटाइजर मशीनों के नाम पर वि. वि. प्रशासन ने लाखो रुपय खर्च किए परंतु छ: महीने से भी पहले ही सभी मशीनें खराब हो गई, वही दूसरी तरफ नं Intenet access पुस्तकालय मे ना चलने सबंधी बातों को प्रमुखता से रखा गया | इस दौरान NSUI राज्य महासचिव यासीन बट्ट , मोहित, वि. वि. उपाध्यक्ष योगेश यादव, वि वि. महासचिव अक्षिता भरोटा, गौरव पंडित विशेष तौर पर मौजूद रहे|

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *