कागडा़,हिमशिखा न्यूज़ 09/06/2022
भारतीय युवा कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में।
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा दो दिवसीय (8 व 9 जून 2022) राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक का आयोजन करने जा रही है। यह बैठक कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी और राष्ट्रीय प्रभारी व एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी करेंगे।
बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण, सभी प्रदेश अध्यक्ष गण शामिल होंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में एआईसीसी के नव संकल्प चिंतन शिविर में पास हुए सभी प्रस्तावों को लागू करने और नव संकल्प चिंतन शिविर की सभी कमेटियों द्वारा पारित सभी एजेंडों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा। इसके साथ ही साथ देश के ज्यावलंत मुद्दो को ले के और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा व विचार विमर्श किया जाएगा।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की शुरुवात आज से होगी, जिसमे सभी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण और सभी प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी और राष्ट्रीय प्रभारी व एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी के नेतृत्व में बैठक में शामिल होंगे।