शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 09/06/2022
शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली के स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित।
राष्ट्रीय विकास संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सजोली जिला शिमला में शिमला शहर के 4 स्कूलों का वाद विवाद प्रतियोगिता नशा निवारण के ऊपर करवाई गई जिसकी अध्यक्षता संजौली के प्रधानाचार्य डॉ मोनिका रानी की इसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपी शर्मा थे लगभग 20 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम में संजौली पुलिस चौकी के प्रभारी श्री जसवंत सिंह तथा उनका स्टाफ भी विद्यामान था इस प्रतियोगिता को देखने के लिए स्कूल के अध्यापक तथा बच्चे भी शामिल हुए। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के वरिष्ठ उप प्रधान राजेश शर्मा तथा सचिव श्री जगजीत शर्मा ने कहा के बच्चों ने बहुत अच्छी तैयारी करके नशा निवारण के ऊपर बहुत बढ़िया वाद विवाद किया जिससे कि इन बच्चों की जागरूकता का पता लगता है इस अवसर पर संजौली विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मोनिका रानी ने नशे की लत से दूर रहने का बच्चों से आहवान किया अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर ओपी शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां कि सबसे पहले बच्चों को हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां पढ़नी चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि जीवन में आगे कैसे बढ़ना है इस अवसर पर सजोली के पुलिस प्रभारी ने बच्चों से आग्रह किया नशे की लत बच्चों का जीवन अंधकार में हो जाता है इससे बच्चों का भविष्य उज्जवल नहीं बनता ्् ्य्््य्य्््ष्य्य्््य्य्््य्य्््ष्य्य्््य्््य्य्््ष्य्य्््य्य्््य्य्््ष आज की इस प्रतियोगिता में संजौली विद्यालय का छात्र आदित्य शर्मा प्रथम स्थान पर आया दूसरे स्थान पर ढली विद्यालय की भव्य सूद रही और तृतीय स्थान एसपीएम हाई स्कूल संजौली का छात्र