Spread the love

हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 13/06/2022

आईएचएम हमीरपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 21 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा करवाएं
हमीरपुर 13 जून-आईएचएम हमीरपुर के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र सांजटा ने बताया कि आईएचएम हमीरपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पात्रता मानदंड और सूचना विवरणिका संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं अथवा किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान से प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान में 21 जुलाई तक जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को 400 रूपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यार्थियों को 300 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे। जिसका भुगतान एटीएम कार्ड या प्रधानाचार्य आईएचएम हमीरपुर के नाम पर देय बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि आई0एच0एम0 हमीरपुर तीन वर्षीय बी0एस0सी0 हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्टे्रशन की डिग्री में जो विद्यार्थी एन0सी0एच0एम0 जे0ई0ई0 परीक्षा फार्म भरने से रह गए हैं वे भी सीधा प्रवेश पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *