बेंगलुरु, 13/06/2022
शक्ति कपूर का बेटा ड्रग्स मामले में पुलिस की गिरफ्त में बेंगलुरु पुलिस ने एक पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में बॉलीवुड के कलाकार शक्ति कपूर के बेटे को हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक फाइव स्टार होटल में ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया. जहां से लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनके ब्लड सैंपल लिए गए. आपको बता दें कि जिन 35 नमूनों को टेस्ट के लिए भेजा गया था, उनमें से 5 में नशीली दवाओं के इस्तेमाल से जुड़ी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसी लिस्ट में सिद्धांत कपूर का नाम भी शामिल है. जिसके बाद उन्हें बैंगलोर पुलिस स्टेशन में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग बेंगलुरु के MG रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे. जहां मौके पर पुलिस पहुंच गई और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी फिल्म क्षेत्र में अपना हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी फिल्म फ्लॉप साबित हुई. जिसके चलते एक्टर को अब तक पहचान नहीं मिल पाई. हाल ही में वे फिल्म ‘चेहरे’ में दिखाई दिए थे. जो कि एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. लेकिन ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई ▪️