जवाली,हिमशिखा न्यूज़।16/06/2022
पौंग के पानी में डूब गई किश्ती, युवती लापता, गोता लगने से दो महिलाओं की हालत नाजुक
पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन सिहाल में किश्ती के पानी में डूब जाने से एक युवती लापता हो गई, जबकि सात अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। जानकारी अनुसार बड़ी बतराहन की पांच महिलाएं, एक युवती व दो बच्चों को लेकर सिहाल में बेड़ी पूजन के लिए आई हुई थीं। पूजन के बाद उन्होंने किश्ती से पौंग झील का नजारा देखने की इच्छा जताई, जिसके बाद वे किश्ती में सवार होकर करीब 100 मीटर दूर जाते ही पानी भरने के कारण किश्ती डूबनी शुरू हो गई।
एहसास होते ही माझी ने किश्ती को किनारे पर लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस कारण सभी सवार पानी में डूब गए। इस दौरान दो बच्चों और अन्य महिलाओं को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया। इनमें से दो महिलाओं की गोता लगने से स्थिति नाजुक हो गई, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक युवती लापता हो गई है। युवती की पहचान साक्षी (22) पुत्री गगन सिंह निवासी बड़ी के रूप में हुई है। विधायक भवानी पठानिया ने घटनास्थल पर पहुंचते ही एनडीआरएफ को मौके पर बुलाने के निर्देश दिए। एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस मौका पर पहुंच गई है तथा कार्रवाई में जुट गई है।