शिमला,हिमशिखा न्यूज़।16/06/2022
पंचायत चौकीदारों के लिए पॉलिसी जल्द
हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में काम कर रहे पंचायत चौकीदारों के लिए जल्द पॉलिसी बनेगी। पॉलिसी बनाने के लिए सरकार की ओर से निदेशक पंचायतीराज विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी पंचायत चौकीदारों के लिए पॉलिसी बनाने पर काम कर रही है। पंचायत चौकीदारों के लिए पॉलिसी के लिए कमेटी की ओर से बैठकें की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कमेटी जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरकार की ओर से पंचायत चौकीदारों की पॉलिसी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि पंचायत चौकीदार पिछले काफी समय से पॉलिसी की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इनके लिए जल्द पॉलिसी बनाने का आश्वासन दिया था।