Spread the love

हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 20/06/2022

एचआरटीसी को मिले आठ इंस्पेक्टर, ज्यादातर कर्मियों को वर्तमान डिपुओं में ही मिली प्रोमोशन
प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के मुलाजिमों को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निगम के आठ कर्मचारियों को इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोशन मिली है। इनमें से अधिकतर कर्मचारियों को वर्तमान डिपुओं में ही प्रोमोशन दी गई है। पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिनों के भीतर निर्धारित डिपुओं में ज्वाइनिंग देनी होगी। अगर किसी कर्मचारी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई, तो उसकी पदोन्नति रद्द करके दूसरे कर्मचारी को पदोन्नत किया जाएगा। एचआरटीसी के छह डिपुओं में तैनात आठ सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें से सात सब इंस्पेक्टर को वर्तमान डिपो में ही पदोन्नति मिली है, जबकि एक सब-इंस्पेक्टर को दूसरे डिपो में पदोन्नत किया गया है।
इनमें चंबा डिपो के अनिरुद्ध व राम कृष्ण, लोकल शिमला डिपो के प्रभराज व रमेश चंद, ऊना डिपो के दलजीत कुमार, डीडब्ल्यू तारादेवी के नरेश कुमार और रूरल शिमला के टेक राम को वर्तमान डिपो में ही सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोट किया गया है। रामपुर डिपो के देव कृष्ण को रिकांगपिओ डिपो में इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। पदोन्नत कर्मचारियों को 10300-34800 प्लस 3800 ग्रेड-पे तुंरत प्रभाव से देने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रोमोट कर्मचारी भी सरकार की नोटिफिकेशन होने के उपरांत काफी खुश नजर आए। वहीं एचपीएएस भूपेंद्र कुमार अत्री, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बताया कि एचआरटीसी में तैनात आठ सब-इंस्पेक्टर्ज को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में इसकी अधिसूचना जारी की है। पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिनों के भीतर निर्धारित डिपुओं में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *