कागडा़,हिमशिखा न्यूज़ 05/07/2022
डॉ अमनदीप शर्मा बने संस्कृत-शिक्षक-परिषद के जिलाध्यक्ष, पुनीत महासचिव व अमर सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त।
हिमाचल प्रदेश राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के त्रैवार्षिक चुनावों का आयोजन पूरे हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है, जिसमें खंड स्तरीय चुनावों के उपरांत जिला स्तरीय चुनाव प्रगति पर है। इसी क्रम में जिला कांगड़ा के भी डाडा सीबा, रक्कड़, देहरा, नगरोटा सूरियॉं,रैत, ज्वाली, फतेहपुर, इन्दौरा, पालमपुर, धर्मशाला, वैजनाथ खंडों के त्रैवार्षिक चुनावों के उपरांत आज जिला स्तरीय चुनाव का आयोजन मां ब्रजेश्वरी मन्दिर कांगड़ा के प्राङ्गण में प्रायोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता निर्वाचनाधिकारी राज्य महासचिव डॉ. अमित शर्मा, हमीरपुर अध्यक्ष नरेशमलोटिया तथा सेवानिवृत संस्कृत शिक्षक यशपाल शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। परिषद् के कांगड़ा महासचिव राज कुमार ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए अग्रिम चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई।
जिला कांगड़ा के संस्कृत शिक्षकों का यह त्रैवार्षिक चुनाव बड़ी ही शांति और सौहार्द भाव रखते हुए सर्व सहमति से संपन्न हुआ, जिसमें खंड डाडासीबा के डॉ. अमनदीप शर्मा को जिलाध्यक्ष, खंड पालमपुर से पुनीत शर्मा को महासचिव, खंड वैजनाथ के अमरसिंह को कोषाध्यक्ष, खंड ज्वाली से शेरसिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।
परिषद के गठन के उपरांत अध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। निर्वाचन के उपरांत सभी खंड कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी ने एक स्वर में टीजीटी संस्कृत की अधिसूचना अति शीघ्र करने हेतु विभाग से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा सैद्धांतिक रूप से हिंदी और संस्कृत भाषा अध्यापकों को टीजीटी पद नाम दे दिया गया है परंतु विभाग के द्वारा उसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है। इसलिए यह अधिसूचना शीघ्र जारी की जाए ताकि अस्सी के दशक से चली आ रही मांग पूरी हो। इसी के साथ 813 पोस्ट कोड में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के सन्दर्भ में कार्यवाई हेतु आग्रह किया गया।
इस उपलक्ष्य पर विभिन्न खण्डों के प्रतिनिधि संजीव कुमार, कुलदीप शर्मा, पंकज शर्मा, विकास शर्मा, आशुतोष शर्मा, दीपक शर्मा, अशोक कुमार, कमलकिशोर, अभिषेक शर्मा, विकास शर्मा, कुन्दन शर्मा, ज्ञान चन्द, नितिन शर्मा, सुभाष, दर्शन कुमार, अनुज कौल, अक्षय कुमार, पवन कुमार, सुमन देवी, पुरुषोतम दास, अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुमित कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।