किन्नौर,हिमशिखा न्यूज़ 06/07/2022
जिला किन्नौर के ठंगी नाले मे आई बाढ,अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं।
जिला किन्नौर में रुक रुक कर हो रही है बारिश।
बारिश के चलते जिले के कई नालों में पानी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
जिले में बहने वाली सतलुज नदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है।
जिला किन्नौर में बरसात के दौरान भुसखलन, नदी नालो मे बाढ़, चट्टानों के खिसकने के मामले लगातार सामने आते है।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक द्वारा स्थानीय लोगों व पर्यटकों से आह्वान किया है कि अनावश्यक यात्रा ना करे व जिले में आज से 8 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जिला मे बारिश के दौर को देखते हुए पर्यटको व स्थानीय लोग नदी नालों व पहाड़ियों की ओर ना जाये ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो।