शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 15/07/2022
कैप्टन अमोल कालिया मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अखंड शिक्षा ज्योति आर डी धीमान बने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बहुत ही हर्ष व गर्व के साथ यह सूचित किया जाता है कि कैप्टन अमोल कालिया मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अखंड शिक्षा ज्योति आर डी धीमान हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले आर डी धीमान अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवम उद्योग अपनी सेवाएं दे रहे थे।आर डी धीमान 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं तथा जिला ऊना के धलवाड़ी नामक गांव के निवासी हैं।आर डी धीमान की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय विद्यालय धलवारी तथा चिंतपूर्णी में हुई है।