Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।13/08/2022 

ओबीसी सूची से जाति का नाम हटाए जाने पर गंघर्व समुदाय  क्षुब्ध

सीएम ने पदमश्री विद्यानंद सरैक को दिया इस समस्या हल करने का आश्वासन
अन्य पिछड़ा वर्ग सूची से गंधर्व जाति का नाम हटाए जाने पर प्रदेश का गंघर्व समुदाय काफी क्षुब्ध है । जिस बारे गंधर्व कल्याण परिषद हिप्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने  अध्यक्ष पदमश्री विद्यानंद सरैक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  से भेंट भी की तथा  तूरी, हासी और ढाकी जाति को ओबीसी से हटाए जाने बारे विस्तार से अवगत करवाया गया । परिषद के स्थाई सचिव रमेश सरैक ने बताया कि सीएम ने उनकी इस गंभीर समस्या को ध्यान से सुना तथा  सहानुभूतिपूर्वक विचार करके इस वर्ग को पुनः ओबीसी में शामिल करने  का आश्वासन दिया गया। रमेश सरैक का कहना है कि गंधर्व अर्थात तूरी, हासी और ढाकी  जाति प्रदेश में सबसे अल्पसंख्यक श्रेणी में आती है । सबसे अहम बात यह है कि इनके द्वारा राज्य की देव संस्कृति और देव परंपराओं को सदियों से निभाया जा रहा है । बताया कि इस जाति के अनेक ऐसे परिवार है जोकि आज भी देवताओं की जमीन पर काश्त करके रोजी रोटी कमा रहे हैं ।
रमेश सरैक ने बताया कि  भारत सरकार द्वारा 1993 में जारी सूची में तूरी, हैसी और ढाकी जाति का नाम शामिल थे । जिसकी सूची सीएम को भी दी गई है । ओबीसी के आधार पर इस जाति वर्ग के अनेक लोगों द्वारा वर्ष 2000 और 2005 में पंचायत चुनाव भी लड़ा गया था । वर्ष 2014 तक ओबीसी सूची में तूरी जाति का जिक्र किया गया था वर्ष 2016 के उपरांत  इन जातियों को ओबीसी सूची से हटाया गया जोकि इन जातियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है । उन्होने बताया कि परिषद के सदस्यों द्वारा इस समस्या को लेकर बीते दिनों राज्यपाल हिप्र से भी भेंट की गई थी ।
रमेश सरैक का कहना है कि गंधर्व समुदाय का प्रदेश की संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण में अहम भूमिका निभाई जा रही है और प्रदेश में आदिकाल से गाए जाने वाले लोकगीतों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों व देव पंरपराओं का संजोए रखा है । इनका कहना है कि गंधर्व समुदाय का नाम ओबीसी की सूची से किस  रिपोर्ट के आधार पर काटा गया है इसकी जांच होनी चाहिए । उन्होने बताया कि ओबीसी सूची से हटाए जाने बारे इस जाति वर्ग से किसी प्रकार की कोई संवाद भी नहीं किया गया ।
प्रतिनिधि मंडल में हेतराम गंधर्व, कुलभूषण, बेलीराम, अतर सिंह , रोजश, रामदयाल सोनी   सहित गंधर्व कल्याण परिषद के अन्य सदस्य शामिल थे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *