Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 15/08/2022

राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईजीएमसी की प्रधानाचार्य डॉ सीता ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम 13 से लेकर 15 अगस्त तक मनाया गया। इसमें विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत भारत के पीड़ादायक विभाजन की स्मृतियों को याद किया गया। इसमें योगदान देने वाले शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 15 अगस्त के दिन अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए देशभक्तों को नमन किया।


उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते शहादत को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त भारत के लिए गर्व वह सौभाग्य का दिन है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन उत्साह स्फूर्ति और देशभक्ति का संचार करता है। कॉलेज प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर छात्रों व अन्य स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *