Spread the love

डाडासीबा,हिमशिखा न्यूज़ 15/08/2022

जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर “आजादी की गौरव यात्रा” लगातार 3 दिन टैरस, रक्कड़ व जौड़वड़ में निकालने के बाद आज लगातार चौथे दिन आरा चौक से महान स्वतंत्रता सैनानी, बुलबुले हिन्द, बाबा कांशी राम पहाड़ी गांधी के पैतृक मकान(धरोहर) गुरनवाड़ तक गौरव यात्रा निकाली गई पहाड़ी गांधीजी तथा अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पहाड़ी गांधी तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी का वृतांत सुनाया तथा तदोपरांत पहाड़ी गांधी जी के पैतृक मकान पर ध्वजारोहण किया गया। सारा धरोहर गांव आजादी, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नारों से गुंजायमान हो उठा। सभी उपस्थित व्यक्तियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मिठाईयां बांटी व जलपान करवाया। यह पहला मौका था जब किसी राजनीतिक पार्टी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिसके नाम पर स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने डाक टिकट जारी किया था, जिसको स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू ने बुलबुले हिन्द का नाम दिया था, जिनको पहाड़ी गांधी के नाम से जाना जाता है, इतने बड़े कद के स्वतंत्रता सेनानी के घर पैदल चलकर, इनकी ऐतिहासिक ईमारत पर झंडा फहराया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *